
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने आज अपने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस मीट की इस मौके पर उनके साथ बोरो चेयरमैन शिवानंद बावड़ी कहकशां रियाज गुरमीत सिंह आदि अवस्थित थे अशोक और रुद्र ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से लंबे समय से यह मांग की जाती रही है की सेल आईएसपी के आधुनिक के कारण में स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि सेल आईएसपी के एक हालिया फैसले से वह खुश हैं जिसमें यह कहा गया है कि अबसे कारखाने में कार्यरत जो भी कर्मचारी हैं वह जब अब अपने गेट पास को रिन्यू करने आएंगे तो उन्हें स्थानीय पार्षद से रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट लेना होगा । अशोक रुद्र ने कारखाना प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने इसको प्रबंधन से अनुरोध किया है की जब कोई अपना गेट पास रिन्यू करने आएगा तो उससे उसका वोटर कार्ड भी मांगा जाए और उसका रिकॉर्ड भी प्रबंधन अपने पास रखें जिससे कि यह साफ हो सके कि वह किस क्षेत्र का वोटर है उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि कारखाने में काम करने वाले किसी भी श्रमिक की नौकरी जाए लेकिन स्वच्छता के लिए वह चाहते हैं कि गेट पास रिनुअल के समय वोटर कार्ड भी लिया जाए










Leave a Reply