

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल /कुल्टी प्रकाश दास/ रिकी बाल्मीकि आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है, पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुलटी एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन कुल्टी थाना प्रभारी कृषाणु दत्ता सांकतोड़िया पुलिस फांड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन ने एक टीम गठित की और पुरुलिया की ओर से आसनसोल के तरफ आ रही एक टमाटर से भरी पिकअप भेन को पकड़ा साथ ही ठीक उस पिकअप भेन को फॉलो करते हुए आ रही एक कार को भी पकड़ा जिनमे पुलिस को करीब दो क्यूंटल गाँजा मिला, जिसके बाद पुलिस ने गाँजा को जब्त कार दोनों वाहनों मे सवार करीब पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन मे जुट गई है, साथ ही यह पता लगा रही है की पकड़े गए तस्कर गाँजे की इस खेप को कहाँ से लेकर आ रहे थे और वह आसनसोल मे कहाँ और किसको सफलाई करने वाले थे, इसके अलावा उनका तार और कहाँ -कहाँ तक फैला है और उनके साथ इस धंधे मे कौन -कौन लोग शामिल है, हम बताते चलें की कुछ दिनों पहले ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने ट्रेन के रास्ते उड़ीसा से होकर झारखंड धनबाद के रास्ते आसनसोल के बराचक स्टेशन पहुँचे एक सक्स को करीब 25 किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया था, ऐसे मे पुलिस यह समझने की कोसिस भी कर रही है की कुछ दिनों पहले ट्रेन के रास्ते हो रही गांजे की तस्करी को विफल करने का काम किया जिसके बाद अब तस्करों ने गांजे की तस्करी के लिये सड़क मार्ग को अपनाया पर वहाँ भी तस्करो को गांजे की तस्करी मे विफलता हाँथ लगी तो अब गांजे की तस्करी के लिये तस्कर अगला कौन सा रास्ता अपनाएंगे यह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती है जिसका सामना करने के लिये पुलिस तैयारी कर रही है और गांजे की तस्करी करने वाले पुरे गिरोह को धर दबोचने की योजना बना रही है।











Leave a Reply