

पब्लिक न्यूज मंथन पासवान अंडाल : इसीएल के सीएमडी सतीश झा और तकनिकी निर्देशक ओपी निलाद्री राय रविवार को केंदा क्षेत्र के सीएल जामबाद ओसीपी और काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी का निरीक्षण करने आये,श्री झा सबसे पहले सी,एल जामबाद ओसीपी गये वहां उनका स्वागत केंदा क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद ने किया उसके बाद ओसीपी का निरीक्षण किया और ओसीपी विस्तार के लिए प्लान और महाप्रबंधक से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया,मुख्य सड़क डायवर्सन पर भी चर्चा किया गया,इस दौरान उनके साथ सीएमडी के निजी सचिव इंद्रनील चट्टोराज, एरिया सेफ्टी ऑफिसर विश्वजीत कर्मकार, एजेंट सीएल जामबाद ओसीपी विश्वरूप दे, प्रबंधक वंशी राम तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे,
उसके बाद सीएमडी सतीश झा काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी पहुंचें वे सबसे पहले मां पद्मावती मंदिर पहुंच कर मां पद्मावती का पूजा किए और मां का आशिर्वाद प्राप्त किया,उनके काजोरा क्षेत्र पहुंचने के बाद महाप्रबंधक प्रशांत कुमार और एजेंट सलील कुमार मन्ना.प्रबंधक इंद्रोनील हालदार ने भव्य स्वागत किया,
उसके बाद जामबाद ओसीपी का निरीक्षण कर जामबाद मोड़ पुनर्वास कार्य का जायजा लिया और पुनर्वास स्थल को भी देखा,
श्री झा ने अपने दौरे के संबंध में कहा दोनो ओसीपी के विस्थापन का मुद्दा और सड़क का डायवर्सन, डीवीसी के लाइन हटाने का काम चल रहा है,ये सब का काम पुरा हो जाने के बाद दोनों ओसीपी से कोयला उत्पादन में किसी तरह की कोई कठिनाई नही होगी,
उन्होने कहा चालू वित्तीय वर्ष इसीएल का इतिहास में इसीएल अपना सर्वोत्तम करेगा इसके लिए हमारा ताकनिकी निर्देश कडी मेहनत कर रहे हैं,इसके लिए इसीएल टीम के सभी सदस्यों भी बधाई के पात्र होगा.













Leave a Reply