

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कल 84 नंबर वार्ड टीएमसी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस वार्ड के पार्षद तथा बोरो चेयरमैन डा देवाशीष सरकार के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन 84 नंबर वार्ड के रॉय पाड़ा में किया गया। इस मौके पर डॉ देवाशीष सरकार ने कहा कि आज केंद्र में एक ऐसी सरकार है जो गरीबों के बारे मे नहीं सोचती आज घरेलू चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो जीएसटी लगाया गया उससे लोगों के जन्म से लेकर मौत तक जीएसटी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र की भाजपा सरकार लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाती तब भी वह लोगों को विभिन्न विषयों को लेकर बरगलाती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल को वंचित कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस वार्ड की पूर्व भाजपा पार्षद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में लोगों को आवास नहीं मिला। जिनके कच्चे मकान हैं उनको आवास नहीं मिला जिनको भी मिला है उनको उन्होंने दिलवाया है और यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि ममता बनर्जी के राज में किसी गरीब को वंचित नहीं किया जाता है।






Leave a Reply