कृष्णा प्रसाद ने इस बार अनगिनत दुर्गापूजा पंडालों का किया उद्घाटन, सप्तमी के दिन भी किया उदघाटन

पब्लिक न्यूज रानीगंज :– शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद शिल्पांचल के ख्यातिप्राप्त दुर्गापूजा पंडालों का पंचमी के दिन से सप्तमी के दिन तक अनगिनत उदघाटन किया। वहीं अपने तरफ से उद्घाटन के बाद जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी भी वितरण कर उनमें खुशियां बांट रहें हैं।  उनके सामाजिक कार्यों को देखकर सभी लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने रानीगंज के चेलोड ग्राम महाबीर क्लब कमेटी मंदिर दुर्गापूजा मंडप का उद्घाटन फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मां की आराधना किया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने मां का दर्शन कर नमन किया। उन्होंने शिल्पांचल वासियों की अमन, चैन, सुख शांति, समृद्धि की कामना की। लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा का आनंद लेने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस भव्यता के साथ पूजा हो रही है, आगामी वर्ष इसे भी बड़े रूप में पूजा हो मां से कामना करता हूं।  वहीं कृष्णा प्रसाद को कमेटी के तरफ से गुलदस्ता देकर एवं उत्तरीय ओढ़ाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सबसे पहले उन पूजा कमेटियों से माफी मांगना चाहते हैं जहां वे जा नहीं सके। उन्होंने कहा कि एक एक दिन में इतने जगह पर पूजा उदघाटन में बुलाया गया था कि सभी जगहों पर जाना संभव नहीं था। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे खुद नवरात्रा पर हैं। सुबह शाम घंटों पूजा करने के बाद उपवास रहकर वे सभी जगहों पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी पूजा मंडपों में जरूर जाकर मां दर्शन करेंगे। कमेटी के सदस्यों से मिलेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts