

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:–कुल्टी से कांवड़ियों का पहला जत्था गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के दिन कुल्टी स्टेशन से सुल्तान गंज के लिए रवाना हुआ । कुल्टी के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुष कावंरिया दल सर्वप्रथम कुल्टी स्टेशन पहुंचे , जहां स्थानीय लोगों ने कावंरिया दल का भव्य स्वागत करते हुए सुल्तानगंज के लिए रवाना किया ।
कुल्टी से सुल्तानगंज के लिए रवाना हो रहे कावंरिया दल के नेतृत्व कर रहे श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि कुल्टी से विगत तीन दशक से पूर्णिमा के दिन कावंरिया का दल सुल्तानगंज के लिए रवाना होती है ।
कावंरिया दल में मुख्य रूप से श्रीकांत प्रसाद के साथ संदीप अग्रवाल, विनोद चौधरी, सुभाष प्रसाद, महावीर गुप्ता, महेश साहनी, अमित दत्त, कृष्ण कुमार शर्मा , राधा कृष्ण, प्रभात कुमार शर्मा, अर्जुन साव, आयुष प्रसाद, सूरज कुमार केशरी , सरिता केशरी, रास बिहारी चौधरी, अस्मिता गुप्ता, राहुल कुमार, लालटू रूइदास, उज्ज्वल गोराई, राजू बर्मा, बसंत चौधरी, रामबिलास साव, विकाश , विशाल, शिव शंकर, पार्वती, चैताली , संध्या, प्रभात, विक्की, टानी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे श्रद्धालु मौजूद थे ।
कावंरियों का दल स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कावर एवं गेरूआ वस्त्र से सुसज्जित होकर , भोले बाबा का उदघोष करते हुए कुल्टी स्टेशन पहुंच कर ट्रेन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए । कुल्टी से रवाना कावरिया दल ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगा नदी से कावंड में जल उठाकर के विश्व प्रसिद्ध देवघर नगरी के श्री श्री बैजनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे , साथ ही कावंड यात्रा के दौरान लोगों को विभिन्न सेवा भी प्रदान करेंगे ।
जिसके तहत चिकित्सा, खाद्य सामग्री के साथ लोगो को सेवा प्रदान करेंगे ।










Leave a Reply