



पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर : पांडवेश्श्वर थाना क्षेत्र के कुमारडीही गांव के उदयन संघ क्रिकेट मैदान के एक हिस्से पर अतिक्रमण की शिकायत पुलिस और भूमि सुधार विभाग से की गई, खेल मैदानों के भीतर हीं घर बनाई जा रही थी गांव के खेल प्रेमियों ने निर्माण कार्य बंद कर दिया है.
आरोप है कि करीब 50 साल पुराने खेल के मैदान को बेचा जा रहा है. बुधवार की दोपहर स्थानीय निवासियों के एक समूह ने कुमारडीही क्रिकेट पवेलियन के बैनर तले मैदान में एक विरोध सभा का आयोजन किया. भूमि एवं भूमि सुधार विभाग पांडवेश्श्वर ब्लॉक के बीएलएलआरओ दीपांकर साहा ने कहा कि उन्हें शिकायत सौंपी गयी है वह इस मामले की जांच करेगें,
स्थानीय निवासियों ने बताया कि खेल का मैदान करीब 50 साल पुराना है, 1992 में इसके एक तरफ का पक्कीकरण किया गया था. इसका कुछ हिस्सा टूटा हुआ है. स्थानीय निवासी मिंटू बंद्योपाध्याय, गौर गोराई और इस मैदान में फुटबॉल का अभ्यास करने वाले लक्षीकांत बाउरी ने कहा कि वे लंबे समय से इस मैदान में खेल कुद कर रहे हैं. लेकिन अतिक्रमण से खेलकूद पर ग्रहण सा लग गया है.










Leave a Reply