एयरपोर्ट में बी,ए,पी,एल का सड़क निर्माण का जमीन मालिकों नें किया विरोध।

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक के दक्षिण खंड स्थित एयरपोर्ट मे बी,ए,पी,एल,द्वारा सड़क निर्माण कार्य का विरोध जमीन मालिकों नें किया,निजी जमीन पर बी,ए,पी,एल की सड़क निर्माण की जानकारी जमीन मालिकों को मिलने के बाद, जमीन मालिकों ने बी.ए.पी.एल कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, आंदोलन कर रहे जमीन मालिक आशीष पाल ने कहा की वर्ष 2009 में बी.ए.पी.एल कंपनी नें सभी जमीन मालिकों से वादा किया था की जमीन मालिकों को जमीन के बदले कंपनी में काम दिया जायेगा और घर भी दिया जायेगा, लेकिन कुछ नही दिया,ऐसी और भी मांगो को कंपनी ने स्वीकारा किया था लेकिन वर्ष 2024 भी खत्म हो गया लेकिन कंपनी हमारी मांगो को पुर नही किया,हमेशा नजर अंदाज करती आ रही है, इस लिए बी.ए.पी.एल की और से बन रहीं सड़क का काम रोक कर हमलोंग प्रदर्शन कर रहें है,उन्होंने कहा की अगर हमारी मांगे पुरी नही किया गया तो हम जमीन मालिक इससे भी बड़ी आंदोलन करेंगे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts