एजी चर्च स्कूल आसनसोल  एडमिशन रैकेट का एजेंट लोटस पुलिस की गिरफ्त में

पब्लिक न्यूज आसनसोल : – आसनसोल में एजी चर्च स्कूल प्रबंधन को लेकर दो गुटों के बीच जारी टकराव के बीच एक गुट ( एजीएनआई) द्वारा कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने स्कूल एडमिशन घोटाले के कथित एजेंट लोटस को गिरफ्तार कर लिया है। लोटस आसनसोल बाजार का कारोबारी है, जिसकी जूते की दुकान है। उस पर एडमिशन रैकेट के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप है।
रेव. जॉर्ज कुट्टी वीसी ने आसनसोल उत्तर थाना में इस संबंध में एफआईआर कराई है। जिसमें कहा  है कि 23 जुलाई को एसीपी से उनलोगों के पास एक पत्र आया, जिसमें मोनिका निधि डिक्रूज द्वारा की गई शिकायत और आरोपों का जिक्र है, इसमें लोटस को एजेंट बताया गया है। इसमें स्कूल प्रबंधन के कई पदाधिकारियों के भी नाम है, जिसपर इस रैकेट में शामिल होने के आरोप है।
जॉर्ज कुट्टी वीसी के चेयरमैनशिप में एक जांस कमेटी बनाई गई। इसमें जॉयस देवदास, विश्वदेव चटर्जी थे। जांच कमेटी ने पाया कि पांच विद्यार्थियों ने स्कूल में एडमिशन के लिए लोटस को बड़ी राशि का भुगतान किया। वहीं इसमें स्कूल के कई शिक्षक और कर्मी भी संलिप्त हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं बीते दिनों एजी चर्च स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जांच कमेटी में शामिल जॉयस देवदास ने कहा कि जांच पूरी नहीं हुई थीष। जांच प्रक्रिया चल रही थी, इसी बीचे अचानक क्यों प्राथमिकी कराई गई पता नहीं, वहीं जांच कमेटी के चेयरमैन को अगर कुछ समस्या थी पहले कमेटी के बीच बात रखनी चाहिए थी। उन्होंने एडमिशन में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज भी किया था।  वहीं यह प्रक्रिया जब हुई समय जो प्रिंसिपल थी, यह सब उनके कार्यकाल में हुआ।लेकिन अब गिरफ्तारी हो गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts