


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि :–उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा निवासी बिनोद रूईदास भी शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बिनोद रूईदास पेशे से एक टोटो चालक थे और केंदा के मुचीपाड़ा में रहते थे। घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर है। इस बारे में हमने प्रयागराज से विनोद के शव को गाड़ी में लाने वाले वाहन चालक मिराज खान से बात की तो उन्होंने कहा कि विनोद का शव उन्हें प्रयागराज में मोर्चरी से हैंडओवर किया गया था। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को प्रशासन की तरफ से शव से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिए जाते मृत व्यक्ति के साथ जो रिश्तेदार है उन्हीं को सारे सरकारी और प्रशासनिक दस्तावेज प्रदान किए जाते हैं यहां पर जब शव को उनके रिश्तेदारों को प्रदान किया जाएगा तो यहां से रिसीविंग वहां भेजा जाएगा उसके बाद ही सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होगी











Leave a Reply