

पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– इस्पात नगरी बर्नपुर के जगन्नाथ मंदिर के कांफ्रेंस हॉल के ऊपर एक शेड का उद्घाटन किया गया इस मौके पर यहां टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा सेल आईएसपी के वरिष्ठ अधिकारी बोरो चेयरमैन शिवानंद बावड़ी के अलावा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे यहां पर इस नए शेड का उद्घाटन किया गया। इस बारे में अशोक रूद्र ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की आर्थिक सहायता से शेड का निर्माण किया जा रहा है इसके निर्माण में 10 लाख रुपए की लागत आएगी उन्होंने कहाकी चाहे आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण हो या आसनसोल नगर निगम राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हर स्थानीय संस्था इस क्षेत्र के विकास के लिए कोशिश कर रही है और इसी क्रम में आज इसका उद्घाटन किया गया।












Leave a Reply