
अमित कुमार गुप्ता बर्नपुर :– हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर स्थित स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया( सेल ) के इस्को स्टील प्लांट ( आईएसपी) में सड़क दुर्घटना में दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया। खबर की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सहकर्मी भी बर्नपुर अस्पताल पहुंचे।
बताया जाता है कि सेल आईएसपी के सिंटर प्लांट विभाग के दो कर्मी प्रसेनजीत दास और रवीन्द्रनाथ साहा बाइक से वे लोग जा रहे थे। उसी दौरान प्लांट के अंदर ही वह डंपर की चपेट में आ गये। डंपर के धक्के से उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोनों कर्मियों को बूरी तारा से चोट आई है। सहकर्मियों की मदद से पहले उन्हें प्लांट के अंदर क्लीनिक में ले जाया गया।और वहां पर चिकित्सा की गाई। उसके बाद वहां से बर्नपुर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भेजा गया। बेहतर चिकित्सा के लिए। फिलहाल उनके परिवार को इसकी जानकारी दी गई है इस घटना को लेकर प्लांट के अधिकारी भी चिंता व्यक्त किए हैं।


Leave a Reply