
एक्सपो में लगाए गए हैं 100 से अधिक स्टॉल
पब्लिक न्यूज आसनसोल : शहर के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया। इस एक्सपो में विभिन्न राज्य के हस्तशिल्प सामग्रियों के साथ घरेलू वस्तुओं के 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। शनिवार की शाम आयोजित उद्घाटन समारोह में अतिथियों में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शुभाशीष चटर्जी, राजीव मंडल, प्रीतम पांडेमुख्य रूप से उपस्थित थे।



वहीं इस एक्सपो के आयोजक रजनीश यादव ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान ननि चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर एवं अन्य सभी अतिथियों ने बारी- बारी से दीप प्रज्वलित कर इस मेला का उद्घाटन किया। साथ ही सभी अतिथियों ने एक्सपो में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी के सोनू यादव इस एक्सपो में हस्त शिल्प, बुनकर द्वारा निर्मित सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं आसनसोल में दूसरी बार आयोजित इस एक्सपो में बिहार, तामिलनाडु, राजस्थान, उदयपुर, भागलपुर, कश्मीर के कई वस्तुओं के 100 से अधिक स्टॉल शामिल है। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के पूर्व आयोजित इस एक्सपो में लोगों की रुचि को देखते हुए आयोजन तिथि को बढ़ाया जा सकता है।






Leave a Reply