

पब्लिक न्यूज आसनसोल :–आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अवैध बालू कोयला समेत विभिन्न अवैध कारोबारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत सांकतोड़िया फांड़ी की पुलिस ने सुभाष मोड और गंगोटिया रोड इलाकों से बालू लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा। पुलिस के गिरफ्त में चार ट्रैक्टर चालकों में से दो ट्रैक्टर चालक आ गए लेकिन दो अन्य ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहे पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की ओर से लगातार नकेल कसने के बावजूद भी चल रही है अवैध बालू खनना। बालू माफिया लगातार अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए बालू की अवैध खनन कर बाजार में तस्करी कर रही है। मुख्य रूप से जिला शासक को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए और उनकी भूमि दफ्तर को पर दोनों की लापरवाही के वजह से यह खनन चल रही है।






Leave a Reply