

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल के रविंद्र भवन में आज कोल इंडिया की तरफ से इंटर कंपनी कल्चरल मीट का आयोजन किया गया तीन दिवसीय मीट का यह पहला दिन था यहां पर कोल इंडिया के विभिन्न सब्सिडियरी यूनिट से कलाकार आए थे जिन्होंने गीत संगीत नृत्य सहित विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए ईसीएल में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस की डिप्टी मैनेजर पद पर नियुक्त श्रावणी चौधरी ने कहा कि यह एक इंटर कंपनी कल्चरल मीट है यहां पर कोल इंडिया के विभिन्न सब्सिडरी यूनिट से कलाकार आए हैं । कुल 10 कंपनी से कलाकार आए हैं जिन्होंने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया











Leave a Reply