


अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल के मेधावी छात्र कृष शर्मा ने कोलकाता के डी भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में स्कॉलरशिप हासिल किया है। इससे कृष शर्मा को शिक्षा के लिए आगे की ओर अग्रसर होने में इससे काफी सहायता मिलेगी स्कॉलरशिप प्रदान करने का आधार मुख्य रूप से मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई में आर्थिक परेशानी को दूर करना होता है। इस आर्थिक सहायता से कृष शर्मा को पढ़ने के लिए काफी सुविधा मिलेगी। कोलकाता के डी भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज छात्र के प्रतिभा को और आगे बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति देते हैं इस वर्ष कॉलेज के बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र आसनसोल निवासी अरुण शर्मा के पोता कृष शर्मा को छात्रवृत्ति मिला है । इसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का लहर माता-पिता एवं दादा-दादी के खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। यह खबर पाने के बाद कृष के दादा जी अरुण शर्मा ,दादी, बड़े पिता राकेश शर्मा, पिता सुभाष शर्मा ,बड़ी माता, माता, भाई बहन सहित पूरे परिवार खुशी में के माहौल मे पूरे परिवार झूम उठे इस संबंध में कृष के दादा ने कहा कि उनके पोता कृष शर्मा बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थे माध्यमिक के परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर आसनसोल के इलाके में अपना नाम उज्जवल किया । उसके साथ उसे कई जगहों पर भी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया उन्होंने कहा कि आज जब वह कोलकाता में डी भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी के बिकम फर्स्ट ईयर के पढ़ाई उनके पोते कर रहे हैं उसमें एक अच्छा नंबर प्राप्त कर उसे छात्रवृत्ति मिला है जिससे मैं काफी खुशी हूं उन्होंने बताया कि उसे 95% फ़ीसदी अंक मिला है जिसके कारण वह कॉलेज में जब तक पढ़ाई करेगा तब तक उसे 80 फ़ीसदी फीस माफ रहेंगे

Leave a Reply