

पब्लिक न्यूज आसनसोल :–आसनसोल के एडीडीए मार्केट में अमित छाबड़ा के मोबाइल शोरूम में आज वीवो के एक नए मोबाइल फोन का लॉन्च किया गया। इस के मॉडल का नाम v50 है और कंपनी द्वारा इसे आज लॉन्च किया गया। यह मॉडल आज आसनसोल में भी लॉन्च हुआ। टॉलीवुड अभिनेत्री सोहनी सरकार द्वारा इसका लॉन्च किया गया और यह आज से ही मार्केट में उपलब्ध हो गया आज वीवो के शोरूम में इसका लाइव डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। अमित छाबड़ा ने बताया कि यह एक बेहद उम्दा मोबाइल है जो कि लोगों को बहुत पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि इसमें कई नए फीचर्स हैं जो लोगों को और खासकर नई पीढ़ी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी











Leave a Reply