
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आने वाले काली पूजा और छठ त्यौहार को लेकर हीरापुर थाने की तरफ से शांति बैठक का आयोजन किया गया इसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कई बड़े अधिकारी हीरापुर थाना प्रभारी रक्तदान आंदोलन से जुड़े प्रबीरधर तथा काली पूजा कमेटियों के सदस्य उपस्थित थे। यहां पर पुलिस के अधिकारियों द्वारा काली पूजा कमेटी से जुड़े सदस्यों को कुछ हिदायत दी गई और सरकारी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई वहीं छठ पूजा को लेकर भी यहां जरूरी बातें बताई गई पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण तरीके से काली पूजा और छठ के त्यौहार को मनाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सारे इंतजाम किए गए हैं उन्होंने काली पूजा कमेटी के सदस्यों को भी इसमें सहयोग करने और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत थी।






Leave a Reply