आज हीरापुर इलाके में एनफोर्समेंट ब्रांच की तरफ से रेड किया गया इस बारे में एनफोर्समेंट ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास खबर थी कि एक नामी कंपनी के नमक का डुप्लीकेट नामक बेचा जा रहा है

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आज हीरापुर इलाके में एनफोर्समेंट ब्रांच की तरफ से रेड किया गया इस बारे में एनफोर्समेंट ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास खबर थी कि एक नामी कंपनी के नमक का डुप्लीकेट नमक बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है इस आप को ध्यान में रखते हुए आज रेड किया गया उन्होंने कहा कि इससे पहले कुल्टी इलाके में रेड किया गया था और आज यहां पर किया गया वहीं जब हमने कुछ दुकानदारों से बात की तो उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों ने उनकी दुकान पर रेड किया और उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने एक निजी कंपनी के नमक के पैकेट जब्त किया और अपने साथ ले गए जाते-जाते उन्होंने सीजर लिस्ट दिया औरकहा की इन नमक की जांच की जाएगी अगर वह सही है तो वापस कर दिया जाएगा.।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts