आज आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भाजपा के जिला पार्टी कार्यालय में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने एक प्रेस मीट की

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आज आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भाजपा के जिला पार्टी कार्यालय में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने एक प्रेस मीट की इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता प्रशांत चक्रवर्ती भी उपस्थित थे राहुल सिन्हा ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल बारूद पर बैठा हुआ है यहां पर चरम अशांति की आशंका है वह इसलिए कि यहां पर एक निकम्मी राज्य सरकार सत्ता में है उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन यहां के अल्पसंख्यक नेता खामोश है उन्होंने कहा कि कोलकाता के मेयर बॉबी हकीम जैसे अल्पसंख्यक नेता बांग्लादेश के अल्पसंख्यक के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते हैं इसके साथ ही राहुल सिन्हा ने कहा कि बांग्लादेश में जो अशांति हो रही है उसके परिपेक्ष में भारत में आठ आतंकवादियों की गिरफ्तारी बहुत मायने रखती है उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि इन आठ आतंकवादियों में से ज्यादातर इस देश के हैं जो पूर्वोत्तर भारत को भारत के मुख्य भूखंड से जोड़ने वाले चिकन नेक को काटने की कोशिश कर रहे थे उन्होंने कहा कि इससे भी बड़े अफसोस की बात यह है कि ना आठ आतंकवादियों को असम पुलिस ने पकड़ा बांग्लादेश के यह आतंकवादी पश्चिम बंगाल में रहकर पश्चिम बंगाल की भौगोलिक स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहे थे यहां पर अपने आतंकवादी क्रियाकलापों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनको पकड़ा असम पुलिस ने इसी से साफ जाहिर होता है कि बंगाल पुलिस कितने निकम्मी है और इसकी वजह यह है कि यहां पर टीएमसी नामक एक ऐसी पार्टी सत्ता में है जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम है उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अब समय आ गया है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बने ताकि देश के संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखा जा सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts