
अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–अस्थायी श्रमिको का कारखाना गेट के समक्ष क ई मागो को लेकर विरोध प्रदर्शन
बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के आसनसोल उत्तर थाने के भनौडा कोलियरी के समीप स्थित पिनेकल स्टील पाइप कारखाना के मुख्य गेट के सामने अस्थायी श्रमिको ने वेतन बढोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। श्रमिको का आरोप है कि वे लोग लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन फैक्टी मालिक श्रमिको का वेतन बढोतरी नहीं कर रहा है।वहीं श्रमिको का पीएफ भी नहीं काटा जाता है और न ही उन्हे ईएस आई की सुविधा से भी वंचित रखा जा रहा है। फैक्टी मालिक के मनमानी रवैये से क्षुब्ध होकर आज श्रमिको ने विरोध प्रदर्शन किया।श्रमिको का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना तबतक
श्रमिको का आन्दोलन जारी रहेगा।ज्ञात हो कि अस्थायी श्रमिको के विरोध के कारण आज से फैक्टी का उत्पादन प्रभावित होने लगा है।

Leave a Reply