

मंथन पासवान अंडाल:–अंडाल ट्रैफिक गार्ड थाना की ओर से पुलिस दिवस एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्या स्थापना दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल से निकलकर वाजपेई मोड होते हुए स्कूल मोड़ पहुंची वहां से फिर लौट कर उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल में समाप्त हुआ इस रैली में उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के एनसीसी कैडेट एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इसके अलावा उखरा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अंडाल परिवार के एमिश संस्था के बच्चों ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह अंडाल ट्रैफिक गार्डन थाना के प्रभारी प्रवीर कुमार पाल ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एवं सिविक वॉलिंटियर के जवान के साथ उखरा ग्राम पंचायत के सदस्य राजू मुखर्जी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी सीताराम बरनवाल आदि उपस्थित थे इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह एवं अंडाल ट्रैफिक गार्डन थाना के प्रभारी प्रबीर कुमार पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है हमेशा देखा जाता है कि कुछ लोग वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं जिससे उनको नुकसान होता है अक्सर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं दो चक्का वाहन में हेलमेट पहनना अनिवार्य है जिससे कभी भी दुर्घटना होने पर आपकी जीवन बच सकती है ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर साधारण लोगों को ही भला होता है लोगों के भला करने के लिए आज यह जागरूकता कार्यक्रम किया गया पुलिस का उद्देश्य हमेशा यह रहता है कि लोगों का जान ना जाए लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित आवागमन करें।


Leave a Reply