

मंथन पासवान अंडाल:– अंडाल थाना अंतगर्त अंडाल के सिंघारण नदी में देर रात 11बजे देवासिस दत्ता उर्फ़ बुबाई(55 ) नदी पार करने के दौरान नदी में अपने स्कूटी सहित समा गये।घटनास्थल पर मौजूत बबलू तुडू नें कहा की कल रात 11बजे देबासिस दत्ता उर्फ़ बुबाई(40)अपने काम सें लौट रहें थे और नदी पार कर अपने घर अंडाल दामोदर कॉलोनी जाना था लेकिन रात नदी का पानी ज़्यदा होने सें वो स्कूटी के साथ नदी में समा गये।अभी गोदाखोरो की मदद सें उनकी खोज जारी है।नदी के पास सें उनकी स्कूटी को निकाल लिया गया।






Leave a Reply