

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल थाना क्षेत्र के रामप्रसादपुर पंचायत कार्यालय से सटे 1/5 कॉलोनी इलाके में एक विशाल अजगर सांप पाया गया.11 बजे राहगीरों की नजर सांप पर पड़ी अजगर कुछ निगल कर बैठा था,इसकी खबर फैलते ही बहुत से जिज्ञासु और अजगर को देखने वहां जमा हो गये स्थानीय लोगों ने सांप को बोरे में किसी तरह बंद किया और वनविभाग को सूचना दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके मे पहले कभी अजगर नहीं देखा गया है. इसलिए यह जिज्ञासा है कि सांप कहां से निकला इधर इतनी बड़ी अजगर सांप रहता होगा यह किसी को विश्वास नही हो रहा है.






Leave a Reply